क्यों क्यों?
पिछले साल हमने चकमक में एक नई कॉलम शुरू की थी - क्यों क्यों? हर महीने हम कुछ स्कूल व संस्थाओं के बच्चों से एक सवाल पूछते हैं। उनमें से कुछ जवाब हम छापते हैं। सवालों के कुछ उदाहरण हैं - स्वचालित ट्रक होने चाहिए या नहीं, हम पादते क्यों हैं और खड़ी साइकिल गिरती क्यों नहीं।
अप्रैल 2019 का सवाल और उसके जवाब थे...
चित्र/पन्ना बड़ा करने के लिए उस पर क्लिक करें। तीन-चार बार कन्ट्रोल और + साथ दबाएँ।
अप्रैल 2019 का सवाल और उसके जवाब थे...
चित्र/पन्ना बड़ा करने के लिए उस पर क्लिक करें। तीन-चार बार कन्ट्रोल और + साथ दबाएँ।
चित्र/पन्ना बड़ा करने के लिए उस पर क्लिक करें। तीन-चार बार कन्ट्रोल और + साथ दबाएँ।
चित्र/पन्ना बड़ा करने के लिए उस पर क्लिक करें। तीन-चार बार कन्ट्रोल और + साथ दबाएँ।
Are Bhai nayi post bhi update kijiye
ReplyDelete?
इन जवाबो को पढ़कर के एक घबराहट सी हुई..
ReplyDeleteक्योंकि अधिकतर जवाब ऐसे है,जिन्हें पढ़कर समझ आता है कि 'बच्चे खुश नही है'।
हम सब से उन्हें बड़ा करने में कंही भूल हो रही है,
चाहे स्कूल हो या घर ... उन्हें जो मिलना चाहिए वो नही मिल पा रहा है।
इसलिए वो बहुत निराश हैं।
धन्यवाद
.... .... ... ... ...