Saturday, September 22, 2012
Wednesday, September 12, 2012
Thursday, September 6, 2012
घर से स्कूल तक का मेरा रास्ता
यह हैं हमारी नीलूपमा के घर से उसके स्कूल तक रास्ता !!! यह चित्र हमें नीलूपमा ने २०१० के चकमक अंक के लिए भेजा था | हर माह हम
बच्चो की रचनाओ को प्रकाशित करते हैं, और उन्हें उपहार में चकमक के छः माह
तक के अंक मुफ्त में देते हैं | आप भी हमें अपनी रचनाये भेज सकते हैं और पा
सकते है चकमक के छः माह के अंक मुफ्त |
Monday, September 3, 2012
चकमक - मासिक बाल विज्ञानं
चकमक एक मासिक बाल विज्ञानं पत्रिका है | इसका पहला संकलन सन 1985 में
प्रकाशित हुआ था | यह पत्रिका बच्चो की रचनाओ को सराहने के लिए प्रति माह
प्रकाशित की जाती है | यह ११ से १४ साल के बच्चो के लिए सबसे अच्छी पत्रिका
है, चकमक एक माध्यम है जिससे बच्चो के मन में अपनी रचना को जागृत करने की
रूचि जगाई जा सकती है | चकमक संकलन है कुछ कविताओ, कुछ कहानियों, और कुछ
ऐसी रचनाओं का जिन्हें बच्चों ने लिखा है | बच्चों की रचनाओं में झलकता है
उनका दृष्टिकोण, आस पास की दुनिया का गहरा अवलोकन | आज के बाल साहित्य में
बच्चों की रचनाओं को अक्सर बहुत कम स्थान मिलता है, हमारी कोशिश रही है कि
बच्चों की रचनात्मकता को माकूल जगह दी जाये क्योकि बच्चों को केवल कवितायेँ
और कहानियाँ सुनाना. पढने देना ही पर्याप्त नहीं है उनकी अभिव्यक्ति को
मंच देना भी उतना ही आवश्यक है |
Subscribe to:
Posts (Atom)