एक शैतान बच्चा
 "एक शैतान बच्चा" जो पाखी जोशी (कक्षा दूसरी, नई दिल्ली) की क्लास में पढता  हैं | आइये जानते हैं कि यह शैतान बच्चा कौन हैं ? और क्या करता हैं पाखी  की क्लास में ?  (अप्रैल २०१० - चकमक अंक )       
चकमक के ब्लॉग में तुम्हारा स्वागत है। यह चकमक की दुनिया की एक छोटी दुनिया है। यहाँ कविता, कहानी, किस्से तो मिलेंगे ही। साथ ही कुछ मज़ेदार बातचीत भी पढ़ने मिलेंगी। कुछ बातें शायद चकमक में तुम पहले पढ़ चुके हो, और कुछ हो सकता है तुमसे छूट गयी हों... कुछ बातें ऐसी भी हैं जो तुम शायद अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहो...