Posts

Showing posts from March, 2011

Will you?

Teach me to beat that bully who eats my sandwiches Teach me to scare the ghosts that block my way to the bathroom Teach me to help the puppy bursting with crackers tied to its tail Then I'll sit quietly and listen. And that's a promise.

Rainbow

I raise my hand to touch the sky and feel the rainbow Can you hold me in your arms? It's high up Oh no, I still can't reach it Will you get me a stool? Not that one, it's too low Yes, that's a good size Let me climb up Naah! Maybe I could get a crane to lift me or drop out of an airplane All I can touch is this little butterfly that just flew over my nose Thank God, they make little rainbows!

कुछ घड़ियाँ गैलीलियो के साथ

Image
चित्रों को बड़ा करने के लिए उन पर क्लिक करें.

घुड़सवार

Image
चित्रों को बड़ा करने के लिए उन पर क्लिक करें.

एक घड़ा और गुत्थी सौ

Image
चित्रों को बड़ा करनेके लिए उनपर क्लिक करें|

मीठी चीनी

Image
चित्र को बड़ा करने के लिए कृपया चित्र पर क्लिक करें.

ज़मीं को जादू आता है - गुलज़ार

Image
ये मेरे बाग की मिट्टी में कुछ तो है ये जादुई ज़मीं है क्या? ज़मीं को जादू आता है! अगर अमरूद बीजूँ मैं, तो ये अमरुद देती है अगर जामुन की गुठली डालूं तो जामुन भी देती है करेला तो करेला ....निम्बू तो निम्बू! अगर मैं फूल माँगू तो गुलाबी फूल देती है मैं जो रंग दूँ उसे, वो रंग देती है  ये सारे रंग क्या उसने कहीं निचे छुपा रक्खे हैं मिट्टी में? बहुत खोदा मगर कुछ भी नहीं निकला.....! ज़मीं को जादू आता है! ज़मीं को जादू आता है बड़े करतब दिखाती है  ये लम्बे-लम्बे ऊँचे ताड़ के जब पेड़, ऊँगली पर उठाती है तो गिरने भी नहीं देती! हवाएं खुद हिलाती हैं, जमीं हिलने नहीं देती! मेरे हाथों से शर्बत, दूध, पानी  कुछ गिरे सब ठीक डीक जाती है ये कितना पानी पीती है! गटक जाती है जितना दो.. इसे लोटे से दो या बाल्टी से, या नल दिन भर खुला रख दो गज़ब है, पेट भरता ही नहीं इसका  सुना है ये नदी को भी छुपा लेती है अन्दर! ज़मीं को जादू आता है! यक़ीनन जादू आता है!! -गुलज़ार