चकमक के ब्लॉग में तुम्हारा स्वागत है। यह चकमक की दुनिया की एक छोटी दुनिया है। यहाँ कविता, कहानी, किस्से तो मिलेंगे ही। साथ ही कुछ मज़ेदार बातचीत भी पढ़ने मिलेंगी। कुछ बातें शायद चकमक में तुम पहले पढ़ चुके हो, और कुछ हो सकता है तुमसे छूट गयी हों... कुछ बातें ऐसी भी हैं जो तुम शायद अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहो...